कलयुगी पिता का अत्याचार, उनके परिवार की जुबानी पुत्र,पत्नी,बच्चे,बहन,एवं वृद्ध माता समेत सभी को किया दर-दर भटकने को मजबूर।

DHM NEWS DESK, विनय प्रकाश मिश्रा।

कानपुर। कलयुगी पिता ने अपनी वृद्ध पत्नी एवं बच्चों को किया बे सहारा । जी हा यह ताज़ा मामला जनपद कानपुर के ग्राम बिहारी पुरवा मर्दनपुर का है जहाँ एक पिता ने अपने ही बच्चों के भविष्य की चिंता न करते हुए , शराब की लत में अपनी सारी ज़मीन जायदाद बेंच- बेंच कर शराब पीना सुरू कर दिया है। पत्नी व बच्चो का कहना है कि इनको शराबी बनाने के जिम्मेदार पति के भाई व भतीजे हैं जिन्होंने शराब पिलाकर-पिलाकर सारी जायदाद बिकवा दी है व पैसा स्वयं हड़प रहे हैं। पीड़ित माता अपने बच्चों को लेकर दर- दर भटक कर न्याय की गुहार लगा रही है।
अब देखना यह है कि हमारे मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऐसे भ्रष्ट अत्याचारियों व दूसरों की संपत्ति को हड़प बेचकर खाने वाले लोगों पर बाबा का बुलडोजर कब चलता है और इस पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिलता है।

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…