DHM NEWS DESK, विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। कलयुगी पिता ने अपनी वृद्ध पत्नी एवं बच्चों को किया बे सहारा । जी हा यह ताज़ा मामला जनपद कानपुर के ग्राम बिहारी पुरवा मर्दनपुर का है जहाँ एक पिता ने अपने ही बच्चों के भविष्य की चिंता न करते हुए , शराब की लत में अपनी सारी ज़मीन जायदाद बेंच- बेंच कर शराब पीना सुरू कर दिया है। पत्नी व बच्चो का कहना है कि इनको शराबी बनाने के जिम्मेदार पति के भाई व भतीजे हैं जिन्होंने शराब पिलाकर-पिलाकर सारी जायदाद बिकवा दी है व पैसा स्वयं हड़प रहे हैं। पीड़ित माता अपने बच्चों को लेकर दर- दर भटक कर न्याय की गुहार लगा रही है।
अब देखना यह है कि हमारे मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऐसे भ्रष्ट अत्याचारियों व दूसरों की संपत्ति को हड़प बेचकर खाने वाले लोगों पर बाबा का बुलडोजर कब चलता है और इस पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिलता है।