Recruitment 2023: ड्राइवर सहित कई पदों पर निकली है भर्ती, आप भी कर सकते है आवेदन

DHM News Desk

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ने 175 ड्राइवर और विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता

8th / 10th / ITI / Diploma / Graduation 

पदों का नाम 

सीनियर साइंटिस्ट & चीफ

ब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट हॉर्टिकल्चर

सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट एक्सटेंशन

सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट प्लांट प्रोटेक्शन

सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट एनिमल हसबेंडरी

सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट साइल साइंस

सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट क्रॉप साइंस

प्रोग्राम असिस्टेंट (एग्रीकल्चर & रिलेटेड सब्जेक्ट्स)

प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)

अकाउंटेंट विथ ऑफिस सुपरिंटेंडेंट

स्टेनोग्राफर ग्रेड-3

व्हीकल सपोर्टिंग स्टाफ

स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफ

व्हीकल ड्राइवर

महत्वपूर्ण  तिथियाँ

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 30-09-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 06-11-2023

आयु सीमा – आयु 45 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। 

सिलेक्शन –  Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

सैलरी –  वेतनमान 9,300 – 67,000/- प्रतिमाह रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं।

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…