Asian Games: सरबजीत और दिव्या का 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में पदक पक्का

DHM News Desk,

भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए जिससे भारत का पदक पक्का हो गया। सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा।

दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे। दो टीमें स्वर्ण के लिये मुकाबला करेंगे। इसके साथ ही निशानेबाजी में भारत का 19वां पदक पक्का हो गया।

डिस्क्लेमर: DHM News ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…