DHM News Desk ,
वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और इसकी शुरूआत पांच अक्टूबर से होने जा रही है। लेकिन उसके पहले ही टीम को एक झटका लगा है और वो ये की टीम के एक खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही पूरी टीम और मैनेजमेंट को झटका लगा है।
दरअसल, 24 साल की उम्र में ही इस क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दरअसल अफगानिस्तान के घातक तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 24 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें की नवीन-उल-हक 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया है। खबरों की माने तो उन्होंने कहा कही मैं इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा। काम के बोझ और हाल की चोटों के कारण मुझे मेरे डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट ने यही सलाह दी है।