मोहम्मद वसीम
कानपुर नगर में बुधवार को जश्ने चिराग बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ,लगभग पूरा कानपुर नगर ही रोशनी से जगमगाता रहा, इसी कड़ी में कानपुर नगर का भी एक जाना माना क्षेत्र जूही लाल कॉलोनी में भी जश्ने चिराग का बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जूही लाल कॉलोनी के उत्तर प्रदेश तंजीमुल मोमिनीन कमेटी के मेंबरान लोगों ने तुर्की की मस्जिद का नक्शा बनाकर रख दिया ,जो कि काबिले तारीफ है यह नक्शा बनाने के लिए कमेटी के लोग पिछले दो माह से लगातार कार्य कर रहे थे जब यह नक्शा बनाकर बुधवार की रोशनी वाली रात को सजा कर रखा गया तो लोगों ने खूब जमकर तारीफ की वह इस नक्श को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग तशरीफ़ लाए इसी तरह से कानपुर नगर के कई क्षेत्र परेड चमनगंज ,बेगमगंज ,बाबू पुरवा ,जाजमऊ ,सूतर खाना ,आदि जगह किसी न किसी चीज का नक्शा बनाकर सजावट की
रोशनी के अगले दिन मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में जुलूस भी निकाला गया यह जुलूस मदरसा तालीमुल कुरान अहले सुन्नत 22 ब्लॉक से शुरू होकर जूही लाल कॉलोनी, हरि कॉलोनी, पीली कॉलोनी, जूही सफेद कॉलोनी, से होता हुआ उस्मानपुर ईदगाह पर जाकर समाप्त हुआ इस जुलूस में सभी क्षेत्रवासी ,सम्मानित व्यक्ति व लगभग सभी हाफिज व मुफ्ती भी शामिल रहते हैं। यह जुलूस मदरसा तालीमुल कुरान अहले सुन्नत 22 ब्लॉक की जानिब से निकाला जाता है जिसमें क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े जुलूस सामिल होते हैं।
इस जुलूस में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में मदरसा तालीमुल करने वाले सुन्नत बाइक ब्लॉक के मुफ्ती काजिम रजा ओवैसी, इजहार बरकाती तौफीक अहमद उर्फ सोनू मोहम्मद जाकिर उर्फ नगर मोहम्मद अजीम सरफराज सगीर अहमद अब्दुल रहमान मोहम्मद इरफान उर्फ सन्नू भाई मोहम्मद नासिर हुसैन महताब आलम तुफैल वारिस नफीसुल्लाह सिद्दीकी मुन्ना काके, इम्तियाज अहमद आदि क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति शामिल हो कर बहुत ही शालीनता के साथ जुलूस निकालते हैं।