विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। श्री श्याम सेवा समिति कानपुर द्वारा 17 वां राधाअष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भोलेश्वर श्याम मंदिर किदवई नगर में मनाया गया। संस्थापक अध्यक्ष विशाल हरलालका ने बताया की साल में एक बार राधाअष्टमी के अवसर पर बाबा श्याम को राधा रानी का स्वरूप दिया जाता है जो अपने आप में बहुत ही अद्भुत है जिसे देखने श्रद्धालु भक्तगण दूर-दूर से आए और राधा रानी के दर्शन कर कृतार्थ हुए। भजन गायकों ने अपने- अपने भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा, बहुत ही सुंदर नजारा, छप्पन भोग और श्रंगार राधारसोई जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया भजन गायको में आकाश गुप्ता ,राज निकुंज, सोनू सुरीले, हर्ष गौड़ ने मीठें मीठे भजन सुना कर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया शिव सांवरिया म्यूजिक ग्रुप द्वारा वाद्य यंत्र बजाया गया श्याम सेवा समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य गण महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।