कानपुर। नौबस्ता स्थित अर्रा रोड में वी एन फर्नीचर एंड प्लाईवुड पर विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में, संस्थान ने विश्वकर्मा भगवान का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे करीब 400 से अधिक ठेकेदार ,व कारपेंटर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा उनको वुडफ्लेक्स प्लाईवुड , जैसेन हैंडवेयर महाकाल एंड क़ुबा हैंडवेयर , के प्रोडक्ट की जानकारी दी गई। जिसमे वी एन फर्नीचर एंड प्लाईवुड सेल्स, के डायरेक्टर , अमित शर्मा ने बताया कि ,हमारे यहाँ प्लाईवुड , फैंसी हैंडवेयर , उचित दामो पर आम जनता को उपलब्ध कराया गया है। ये कानपुर दक्षिण का एक मात्र वी एन फर्नीचर एंड प्लाईवुड का शोरूम है, जहाँ पर हार्डवेयर से सम्बंधित सभी सामान उचित दामो पर मिलेगी सभी आये हुऐ ठेकेदार व कारीगरों को गिफ्ट, व भोजन कराकर विदा किया गया। जिसमे क़ुबा से रोहित , महाकॉल से सूरज , व क़ुबा से तनिष्क उपस्थित रहे। आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत डायरेक्टर अमित शर्मा द्वारा किया गया।
वी एन फर्नीचर एंड प्लाईवुड में विश्वकर्मा पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
86
previous post