लखनऊ । राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक राजगीर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घर में बदबू आने से पड़ोसियों और मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला तो बदबू कर रहा था। पुलिस के अनुसार राजगीर ने चार से पांच दिन पहले सुसाइड किया था। घर में किसी के न होने के कारण किसी को पता नहीं चला। पत्नी दो माह पहले बच्चों के साथ मायके चली गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मासूम अली पुत्र स्व. राशिद अली निवासी मुदार्पुर ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि उनका छोटा भाई नौसाद पुत्र स्व. राशिद अली असियाऊ में किराये से रहता था। 27 सितंबर को सुबह समय करीब दस बजे सूचना मिली कि उसके छोटे भाई नौसाद ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचकर मैनें स्थानीय पुलिस को बुलाकर अपने छोटे भाई के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि उसके छोटे भाई नौसाद ने फांसी लगा ली है। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके छोटे भाई नौसाद ने 4-5 दिन पहले फांसी लगा लिया होगा क्योंकि शव से बदबू आ रही है। इस सूचना पर एसआई रजत कटियार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक नौसाद उपरोक्त किराये के मकान रहता था तथा राजगीर का कार्य करता था। मृतक विवाहित था, पत्नी करीब दो माह से मायके में रह रही थी। मृतक की दो पुत्रियां हैं। नौशाद ने दुप्पट्टे से फंदा बनाकर छत पर लगे पंखे के कुण्डे से फांसी लगा लिया है।