युवक को जान से मारने की दी धमकी.

लखनऊ। राजधानी के थाना सरोजनीगर में एक युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। पुनीत त्रिपाठी पुत्र  राकेश त्रिपाठी निवासी अलीनगर सुनहरा थाना कृष्णानगर  ने थाना सरोजनीनगर पर सूचना दिया कि 26 सितंबर को समय करीब 9.30 बजे सुबह वादी एयरपोर्ट आटो पार्किंग का ड्यूटी पर कार्यरत था। उसी समय एक टैक्सी  द्वारा एक यात्री को बाहर से बैठाया तो वादी ने उससे पिकअप चार्ज के लिए कहा तो उसके द्वारा वादी से हाथापाई करने लगा। 

उसके बाद वादी ने अपने सुपरवाइजर को बुलाया इतनी देर में वहां ओला व ऊबर के लोग इकठ्ठा हो गये। वहां पर ही वादी से गाली गलौज करते हुए वादी को मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी। वादी को मारने वालों के नाम आशीष वर्मा, आशीष यादव तथा अन्य ड्राइवर भी थे। इस सूचना पर थाना सरोजनीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। 

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…