रिपोर्टर । मोहम्मद वसीम
कानपुर नगर में कल रात नौबस्ता थाना अंतर्गत 7 महीने पुरानी लड़ाई को लेकर एक व्यक्ति (रामनारायण) की हत्या कर दी गई, जिस पर थाना नौबस्ता ने 24 घंटे के अंदर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया |
मृतक रामनारायण थाना काकादेव अंतर्गत विजय नगर निवासी था, जिसका दारूबाजी के चक्कर में 7 माह पहले किदवई नगर निवासी सुशील से मारपीट और झगड़ा हुआ था जिसका आपसी समझौता भी हो गया था कल शाम को सुशील उर्फ बाऊवा, रंजीत, गोविन्द और शिवम विजय नगर से रामनारायण को अपने साथ नौबस्ता ले गए थे जब राम नारायण सुबह तक अपने घर नही पहुंचा तो परिजनों ने रंजीत से पूछा तो रंजीत ने बताया कि कल रात में सुशील उर्फ बऊवा के घर में दोनो का शराब के नशे में झगड़ा हो गया था इसलिए मैं उसे वहां छोड़कर चला आया था ये सुनकर रामनारायण के परिजन रंजीत को लेकर बऊवा के घर नौबस्ता गए जहां पर मृतक के परिजनों द्वारा रामनारायण के बारे मे पूछने पर बऊवा ने उन्हे वहां से भगा दिया जिसकी सूचना रामनारायण के परिजनों ने पुलिस को दी |
तभी नौबस्ता पुलिस ने सुशील उर्फ बऊवा और रंजीत को गिरफ्तार करके पूछताछ करना शुरु किया, तब सुशील ने बताया कि रामनारायण को कल रात हमने रंजीत, शिवम और गोविंद तिवारी के साथ मिलकर वेसिन के पाइप, प्लास्टिक के डंडे और बेल्ट से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था |