गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ

यह तो हम सभी जानते है कि पानी हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। वहीं अगर आप सिम्पल पानी के बजाय गर्म पानी का इस्तेमाल करें तो इससे आपका डायजेस्टिव सिस्टम, त्वचा और बालों को हैल्दी बन रहते हैं। गर्म पानी पीने से शरीर के बेकार के पदार्थ बहार निकाल जाते हैं। तो आईये जानते हैं गर्म पानी पीने के लाभों को…

गर्म पानी का सेवन करने से त्वचा व बालों को भी बहुत लाभ होता है। इससे पिपंल्स की समस्या तो दूर होती ही है साथ ही बाल भी चमकदार बरते हैं यह बालों की ग्रोथ के भी बढता है।

सर्दियों शुरू नहीं हुई कि ठंड से लोगों को गले की परेशानी रहती हैं जिससे आगे चल कर खांसी व गले में खराश जैसी समस्याओं को परेशानियों का सामना करना पडता है। अगर आप सच में इन सब परेशानियों से निजात जाती हैं तो गर्म पानी इस्तेमाल कर दें।

रिसर्च में यह बात सामने आई है कि गर्म पानी पीने से शरीरके अंदर जमा जहरीले तत्व बाहर आ जाते हैं। साथ ही पेट व कब्ज संबधी कई रोग ठीक हो जाते हैं।

गर्म पानी पीने से हमारी त्वचा सॉफ्ट व चमकदार बनती हैं। रोजाना गर्म पानी पीने से चेहरे के कील-मुंहासे से निजात मिलती है।

शरीर में ब्लैड सर्कुलेशन का बढता है। अगर शरीर में ब्लैक सर्कुलेशन ठीक रहेगा तो इंसान हर तरह की बीमाारियों से बचा रहेगा। इसलिए आप गर्म पानी पीएं ये शरीर को कई रोगों से लडने की शक्ति प्रदान करता है साथ ही पाचन तंत्र को भी स्ट्रॉग बनाता है।

वेट घटाने में मददगार-: यदि आप अपने बढते वजन से परेशान है तो गर्म पानी आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। इससे रोज सबुह उठकर खाली पेट गर्म पानी पीएं। गर्म पानी शरीर से अतरिक्त चर्बी को घटा देता है और आप कुछ ही दिनों में दिखने लगती स्लिम-ट्रिम।

गर्म पानी पेट रहे साफ-: गर्म पानी का एक लाभ यह भी है कि यह पेट को साफ रखता है। जिससे पाचन तंत्र ठीक प्रकार से कार्य करता है। यह आंतों में जमे हुए मल को आसानीसे निकाल देता है जिससे पेट ठीक रहता है और कब्ज जैसी समस्या नहीं होती और पेट को आराम मिलता है।

महावारी में गर्म पानी लाभकारी-: पेट दर्द की समस्या पीरियडस के दौरान महिलाओं को अक्सर होती है। क्योंकि इस दौरान पैन मसल्स में खिंचाव होती है जो पेट दर्द का कारण बनती है। इसलिए एक गिलास गर्म पानी से पेट दर्द से निजात मिलती है।

Related posts

जानें क्या है स्ट्रोक, इसके प्रकार, कारण और लक्षण..

एनर्जी का पावरहाउस है केला, खाने से शरीर को होते हैं लाभ..

डायबिटीज हार्ट डिजीज का भी बढ़ेगा खतरा