कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, जानिए वजह..

DHM NEWS DESK,

कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। साथ में पार्टी में अर्चना गौतम को पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ की बदसलूकी और अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेत्री और उसके पिता ने 29 सितंबर को  दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद कांग्रेस के आलाकमान ने एक्शन लेते हुए कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी का नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं, दिल्ली से कोंडली सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक अमरीश सिंह गौतम ने भी सोशल मीडिया पर यूपी कांग्रेस द्वारा जारी लेटर शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि अर्चना गौतम को 6 साल पहले पार्टी से बाहर किया जा चुका है। वह पब्लिसिटी स्टंट करने के लिए  सिर्फ तमाशा करने आयीं थीं। पहले भी इन्होंने पार्टी संगठन पर मीडिया में झूठे आरोप लगाए थे ।

अर्चना ने वर्ष 2021 में राजनीति में की थी एंट्री
आपको बता दें अर्चना ने वर्ष 2021 में राजनीति में एंट्री की और वर्ष 2023 में अर्चना को कांग्रेस ने यूपी विधान सभा के लिए मेरठ के हस्तिनापुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया था और चुनाव लड़ा था, जिसमें वो बुरी तरह हार गईं और उनकी जमानत भी जब्त हो गई।

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…