DHM NEWS DESK,
लखनऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के एयरफोर्स रोड पर किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने पंखे के हुक से फांसी पर लटक कर खुदकुशी कर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। युवक ने जहां पर खुदकुशी किया है वहां से एक सुसाइड नोट मिला है।
घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही। यहां पर अनिल गुप्ता निवासी रुदही जो की मोबाइल संचालक था, देर रात कमरे के अंदर फांसी से लटक कर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें नौ लोगों के नाम है जिसमें साफ तौर पर या लिखा हुआ है कि यह लोग इनका पैसा नहीं दे रहे हैं। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर लिया।
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया ,वहीं थाना प्रभारी बीकेटी के मुताबिक परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतक अनिल गुप्ता के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने अलग-अलग गांव के नौ लोगों को मौत क्या जिम्मेदार बताया है जिसमें उसने पैसे के लेनदेन की बात लिखी है।