सीमा’स मेकअप स्टूडियो एवं सैलून का उद्घाटन..

मेकअप की दुनिया में नया आयाम सीमा’स

हफीज़ अहमद

कानपुर, मेकअप की दुनिया में जिस तरह नए-नए मेकअप आर्टिस्ट दुल्हन को तैयार करने में उतर रहे हैं वहीं पर 25 साल की कड़ी मेहनत से मेकअप आर्टिस्ट शबाना ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है कम समय में श्रृंगार की दुनिया में अपनी पहचान बनाई आज शास्त्री नगर स्थित सीमा’स मेकअप स्टूडियो एवं सैलून का अपनी शिक्षाका कविता एवं संस्कृति भारद्वाज, करिश्मा ठाकुर के द्वारा लाल रिबन काटकर उद्घाटन किया गयाl उद्घाटन के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों को फूल माला एवं शाल देकर सम्मानित कियाl सीमा’स की प्रबंधक सीमा सिद्दीकी ने कहा कि काफी मेहनत करने के बाद आज इस मुकाम पर खड़ी हूं मुझे किसी भी ब्यूटी पार्लर से कंपटीशन नहीं करनाl मेरी मेहनत मेरी सफलता बनकर आई हैlब्यूटी पार्लर इंचार्ज फैज ने बताया कि 10 लोगों का स्टाफ है ब्यूटी पार्लर बरतानुकूल है कस्टमर को कोई भी और सुविधा नहीं होगीl

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…