लखनऊ । राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र में एक घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज ने मिलने पर हत्या करने आरोप लगाया है। प्पूनम देवी पुत्री राम दुलारे निवासी निकट पुलिस चौकी कमता मूलपता ग्राम समैहिया डीह पोस्ट पहला थाना रामपुत्र कला जनपद सीतापुर ने थाना चिनहट पर सूचना दिया कि वादिनी की छोटी बहन रिंकी का विवाह उसके माता पिता ने 23 जून 2023 को मनीष कुमर पुत्र विशुन कुमार निवासी सलोना वीवीपुर पोस्ट पहला थाना रामपुर जनपद सीतापुर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ अपनी हसियत के अनुसार दान दहेज देकर किया था।
विवाह के कुछ दिन बाद से ही वादिनी की छोटी बहन रिंकी के पति मनीष कुमार, ससुर विशन कुमार व सास गुड़िया देवी के द्वारा सोने की चेन, कार व एक लाख रुपये नगदी की मांग करने लगे। सुसरालीजनों द्वारा दहेज के लिए वादिनी की छोटी बहन रिंकी को प्रताड़ित किया जाने लगा।
सुसरालीजनों द्वारा वादिनी की छोटी बहन रिंकी से दहेज का सामान न लाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। दिनांक 26 सितंबर को सुबह से वादिनी अपनी छोटी बहन से त करने का प्रयास किया तो वादिनी की छोटी बहन का फोन बन्द आ रहा था, काफी देर फोन लगाने का प्रयास करने के बाद वादिनी ने अपनी छोटी बहन के पति मनीष कुमार को फोन किया तो उसका भी फोन बन्द आ रहा था। उसके बाद जब वादिनी अपनी छोटी बहन रिंकी के ससुराल निकट पुलिस चौकी कमता थाना चिनहट जहां पर वादिनी की छोटी बहन भी किराये पर रहती थी पहुंची तो मकान में ताला लगा था। वादिनी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि वादिनी की छोटी बहन रिंकी मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी है। इस सूचना पर थाना चिनहट पर ने शव को कब्जे में लेने के बाद मायके वालों की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।