भौकाली लुक्स शाहरुख के, पर्दाफाड़ एक्शन, ‘पठान’ से भी बड़ा तूफान आ गया..

इंडियन सिनेमा फैन्स के लिए आखिरकार वो तोहफा आ गया है, जिसका इंतजार टकटकी लगाए कई दिनों से किया जा रहा था। जी हां! शाहरुख खान की अगली रिलीज ‘जवान’ का ट्रेलर आ गया है। अबतक मेकर्स ने फिल्म से एक प्रीव्यू वीडियो और कुछ पोस्टर ही शेयर किए थे। इन्हीं के भरोसे जनता ‘जवान’ देखने के लिए पूरा मूड बनाए बैठी है। लेकिन अब ट्रेलर देखने के बाद तो लोगों का झुंड बनाकर थिएटर्स में पहुंचना तय है! 

‘जवान’ के ट्रेलर में वो पूरा विस्फोटक मसाला है जो बड़े पर्दे पर धमाका करने वाला है। डायरेक्टर एटली ने अपने वादे पर पूरी तरह खरा उतरते हुए शाहरुख को एक ऐसे अंदाज में स्क्रीन पर पेश किया है कि उनके फैन्स तो कई-कई बार थिएटर्स में ‘जवान’ देख डालेंगे। लेकिन ट्रेलर इतना बमफाड़ है कि देश की जनसंख्या में नॉन शाहरुख फैन्स का जो अल्पसंख्यक समुदाय है, वो भी एक पर्दाफाड़ ग्रैंड एक्शन एंटरटेनर देखने थिएटर्स में जरूर पहुंचेगा। 

शाहरुख का भौकाल 
‘जवान’ के अनाउंसमेंट वीडियो में पट्टियों में चेहरा लपेटे, घायल लेकिन अगली बड़ी लड़ाई के लिए तैयार शाहरुख को देखकर फैन्स हक्के-बक्के रह गए थे। रोमांटिक-स्टाइलिश-डैशिंग ऑनस्क्रीन हीरो शाहरुख का ये भयानक अवतार सिनेमा लवर्स के रोंगटे खड़े कर देने वाला था। ‘जवान’ के प्रीव्यू में शाहरुख के अलग-अलग बहुत चर्चा में थे। लेकिन अब ट्रेलर में इन लुक्स के साथ एक्शन में नजर आ रहे शाहरुख और भी भौकाली लग रहे हैं।

गर्ल गैंग का तूफान 
‘जवान’ के टीजर में शाहरुख की गर्ल गैंग को देख जनता बहुत एक्साइटेड थे। अपने ‘चीफ’ शाहरुख के साथ ये गर्ल गैंग भी तूफानी एक्शन करती नजर आ रही है। इस गर्ल गैंग में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, अश्लेशा ठाकुर, लहर खान, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्या, गिरिजा ओक गोडबोले और आलिया कुरैशी हैं। ट्रेलर में इस गर्ल गैंग का शाहरुख से कनेक्शन बहुत कमाल का है। शाहरुख के साथ मिलकर ये लड़कियां एक ऐसी टीम बना रही हैं जिसका सामना करना किसी भी दुश्मन के लिए बहुत भारी है। 

करण जौहर ने बीते दिनों अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि उन्होंने ‘ट्रेलर ऑफ द सेंचुरी’ देख लिया है। ‘जवान’ का ट्रेलर देखने के बाद समझ आता है कि करण यकीनन इसी की बात कर रहे थे। शाहरुख के फुल ऑन मास-अवतार से लेकर, विजय सेतुपति के खूंखार विलेन मोड और नयनतारा की दमदार परफॉरमेंस से लेकर हर एक चीज ‘जवान’ को विस्फोटक फिल्म बना रही है। 

Related posts

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

टाइगर 3 के ट्रेलर रिलीज के बाद सलमान खान ने शेयर किया इमरान हाशमी का लुक, कहा- ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है

वीडियो गेम में दुनिया को बदलने की ताकत : इदरीस एल्बा..

1 comment

ravi September 23, 2023 - 12:09 pm
nice comment
Add Comment