कानपुर, अशर्फी लाल के.एम.रबर फैक्ट्री दादा नगर में कार्यरत थे। कार्य के दौरान दिनांक 18/03/2018 को घटित दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी थी। घर के एक मात्र सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार अत्यधिक आर्थिक संकट में घिर गया।रिश्तेदारों और मिलने-जुलने वालों ने भी साथ छोड दिया।ऐसे समय में भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रचार मंत्री श्री शम्भू सिंह ने पीडित परिवार की सहायता का संकल्प लिया।माह मार्च -2023 से उन्होंने मृतक की पत्नी श्रीमती मंजू देवी को कर्मचारी राज्य बीमा निगम से पेंशन स्वीकृत कराने हेतु आवेदन कराया।अथक प्रयासों से मृतक कर्मचारी की पत्नी की पेंशन रु 169.20 प्रतिदिन की दर से कर्मचारी राज्य बीमा निगम, शाखा पनकी कानपुर द्वार स्वीकृत की गयी जिसकी धनराशि कल दिनांक 16/09/2023 को उनके खाते में क्रेडिट हो गयी।पेंशन पाकर पीडित परिवार भारतीय मजदूर संघ को साधुवाद दे रहा है।