बीते तीन दिनों से बिहार में मानसून एक्टिव है। शनिवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई। आज भी राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी पटना में आंशिक से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं शेखपुरा और बक्सर में सुबह-सुबह बारिश हुई है। आज सात जिलों में भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसमें किशनगंज, अररिया और सुपौल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और मधुबनी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली से प्रदेश में 4 लोगों की मौत हो गई।
बीते दो दिनों की बारिश के कारण समस्तीपुर में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है। वहीं सुपौल में रिहायशी इलाके भी जलमग्न हो गए है। इधर बगहा में गंडक का कटाव बढ़ गया है।
झारखंड के ऊपर चक्रवात बनने के कारण बिहार में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम में बेहतरी की उम्मीद है।
वज्रपात से 4 लोगों की मौत
24 घंटे में आकाशीय बिजली से 4 की मौत, इनमें गया में दो, औरंगाबाद में एक और नालंदा में एक महिला की जान गई है। नालंदा में शनिवार की शाम खेत में काम कर रही एक महिला पर ठनका गिरने से मौत हो गई। मामला तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदापुर गांव का है। मृतका की पहचान गांव निवासी रामप्रवेश यादव की पत्नी कोषमा देवी (50) के रूप में की गई है। औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक (25) की मौत हो गई। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरई के टोला देवी बिगहा की है।
गया जिले के डुमरिया प्रखंड में शनिवार की देर शाम मगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत फुलेलडीह गांव में वज्रपात होने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों लड़कियां घर के पास खेत में मवेशी चरा रही थी। इसी क्रम में घटना हुई है। मृत बच्चियों में फुलेलडीह गांव के मुनरिक भुईंया की बेटी सुगी कुमार (16) और विनोद भुईंया की बेटी रानी कुमारी (12) की मौत हो गई है।