DHM NEWS DESK,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अक्टूबर 2023 को रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब सरकार केवल घोषणा ही नहीं करती काम भी करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब नौकरी पाना आसान हो गया है। रोजगार मेले की यात्रा इस महीने महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंची है। पिछले साल अक्टूबर में हमने इस मेले की शुरुआत की थी। तबसे लगातार BJP शासित राज्य रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। आज भी 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। दीवाली में अभी कुछ ही समय बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50 हजार युवाओं के परिवार के लिए ये मौका दीवाली से जरा भी कम नहीं है।
युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर कर रहे काम
देश के अलग अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हमारी सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर मिशन मोड़ में काम कर रही है. हम न सिर्फ रोजगार दे रहे हैं, बल्कि पूरे सिस्टम को पारदर्शी भी बनाए हुए हैं. भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उससे हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं.
10 महीने में 5 लाख लोगों को मिले जॉइनिंग लेटर
22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है। PM ने पिछले 11 महीनों में आयोजित 10 रोजगार मेलों में करीब 6 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए हैं।
ये रोजगार मेला देश की 37 लोकेशन पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में भर्तियां हो रही हैं। इसके अलावा राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश भी इस अभियान में साथ दे रहे हैं।
नए भर्ती हुए कई मंत्रालय और विभाग जॉइन करेंगे। इनमें युवा रेल मंत्रालय, पोस्टल विभाग, गृह मंत्रालय, रेवेन्यू विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शामिल हैं।