नागिन का पति होने का भय, दिखाने वाले तांत्रिक के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी अपराधी खुले आम घूम रहे न्याय की मांग की

कानपुर, विजयलक्ष्मी समाजसेवी ने ग्रामीणों के साथ एक ज्ञापन पुलिस आयुक्त को दिया बताया कि ग्राम हनिहा पोस्ट गुड़गांव थाना महाराजपुर जिला कानपुर नगर में एक तांत्रिक विकास बाबा जो खुद को इच्छाधारी नागिन का पति घोषित किए हुए हैं तंत्र-मंत्र की आड़ में महिलाओं का शोषण करता है बीती 18 तारीख को एक युवती के संग शाम करीब 7:00 बजे के आसपास दीवार फांद के घर में घुसा और युवती के साथ छेड़छाड़ की उसे सीडीओ से घसीटते हुए बगल में गोभी के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का पूरा प्रयास किया और उसे जाति सूचक गालियां देते हुए थप्पड़ थप्पड़ मार कर ये कहते हुए भागा की किसी को बताया तो नागिन से कटवा दूंगा ।हन्निहा गांव का ये मामला महाराजपुर थाने और मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज है । मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी अपराधी खुले आम घूम रहे हैं उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसको लेकर आज दिनांक 28 तारीख को पीड़िता को लेकर सामाजिक संगठनों ने कमिश्नर से गुहार लगाइ। जिस पर पीड़ित पक्ष को प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी ।प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि समाज में बेटियों के साथ ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों को सख्त से सख्त सजा दे!

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…