दमदार एक्शन के साथ लौट रहा टाइगर, इंडिया से मांगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट

डी एच एम न्यूज़ डेस्क ,

सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है और वो ये की सलमान खान की नई फिल्म टाइगर 3 का टीजर सामने आ चुका है। इस टीजर को देख उनके फैंस बड़े ही खुश हो रहे है। वहीं शाहरुख खान की जवान के बाद जितना फैंस को डंकी का इंतजार है. उतना ही फैंस को अब सलमान खान की टाइगर 3 का भी इंतजार है।

बता दें की टाइगर 3 की झलक फैंस को सलमान खान ने नए टीजर के साथ दिखा दी है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें इस बार टाइगर अपनी गद्दारी का सबूत देने की बात कह रहा है। 

बता दें की सलमान खान ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं। बता दें की टाईगर 3 इस दीवाली पर सिनेमाघरों में आ रही  है। 1 मिनट 29 सेकंड के वीडियो में सलमान खान का एक्शन भरपूर देखने को मिल रहा है।

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…