जा सकते है आप भी घूमने के लिए इस राजस्थान के इस हिल स्टेशन पर..

इंटरनेट डेस्क। आप ऑफिस जाते है और आप किसी लंबे वीेकेंड का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार समाप्त होने वाला है और इसके साथ ही आप घूमने के लिए इस बार इस वीकेंड में जा सकते है राजस्थान और वो वहां के लोकप्रिय हिल स्टेशन पर। तो हो जाए बैग पैक करके तैयार और घूम आए माउंट आबू।

माउंट आबू    
आप अगर राजस्थान जा रहे है तो आप इस बार घूमने के लिए माउंट आबू जा सकते है। यह घूमने के लिए शानदार जगह है। यहां आप परिवार के साथ या फिर पार्टनर के साथ भी आ सकते है। ये जगह दिलवाड़ा जैन मंदिरों के लिए भी काफी फेमस है।

क्या देख सकते है 
वैसे ये हिल स्टेशन ज्यादातर बड़े शहरों से कनेक्टेड है। आप यहां खुद की गाड़ी से भी आ जा सकते हैं। हालांकि ट्रेन से भी यहां पहुंच सकते है। यहां आप गुरू शिखर पर्वत, सनसेट पाइंट, देलवाड़ा जैन मंदिर जा सकते है। 

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…