कहीं छिपाकर तो नहीं रखे 2000 के नोट, पत्नी से पूछ ले ,आज बदलने से चूके तो फिर करना होगा यह…

DHM NEWS DESK,

घर में चेक कर लें, पत्नी-बच्चों से भी पूछ लें कहीं, बचत करने के चक्कर में 2000 के नोट छिपाकर तो नहीं रखें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि आज 2000 के नोट बदलने की आखिरी तिथि है। अगर आज चूके तो फिर आपको नोट को बदलवाने के लिए आरबीआई के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

2000 का नोट चलन से बाहर करने के बाद इनको जमा करने का प्रोसेस शुरू हो गया था। 2000 के नोट को जमा कराने की पिछली डेडलाइन 30 सितंबर थी। इसके बाद आरबीआई ने नोटों को वापस करने की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ा दी थी। इस बढ़ी हुई समय सीमा का आज 7 अक्टूबर को यानि आज आखिरी दिन है। आज शनिवार हैं, लेकिन बैंक आज के दिन भी खुले रहेंगे। इसलिए नोट को बदलने के लिए आपके पास आज शाम तक का मौका है।

आज जमा चूके तो यह खबर पढ़े
आरबीआई के अनुसार, 7 अक्टूबर के बाद 2000 रुपये के नोट सिर्फ 19 आरबीआई कार्यालयों में ही बदलवाए जा सकते हैं। यहां प्रति लेनदेन अधिकतम कैश डिपॉजिट लिमिट 20,000 रुपये तक है।

बने रहेंगे लीगल टेंडर
आरबीआई के अनुसार, 2000 रुपये के नोट 7 अक्टूबर की डेडलाइन के बाद भी लीगल टेंडर बने रहेंगे। लेकिन, वह लेनदेन के लिए स्वीकृत नहीं होंगे। आज के बाद, ये नोट सिर्फ आरबीआई ऑफिस में ही बदलवाए जा सकते हैं।

डाक के द्वारा भी भेज सकते हैं नोट
आरबीआई के 19 रीजनल कार्यालयों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं। लोग अपने भारतीय अकाउंट में जमा के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट्स को डाक के जरिए इन 19 आरबीआई ऑफिसों में किसी के भी पते पर भेज सकते हैं।

12000 करोड़ रुपये जमा हुए
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया है कि 2000 रुपये के नोटों में से 87 फीसदी बैंकों में डिपॉजिट्स के रूप में वापस आ गए हैं। जबकि, बाकी काउंटर्स पर बदले गए हैं।

Related posts

UP में अब दंगा नहीं होता, यहां सब कुछ चंगा होता है…….मुख्यमंत्री योगी.

एनिमल फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना नहीं, अपितु परिणीति चोपड़ा को साइन किया था..

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन…