सिटी बस एमडी ने जारी किया रूट प्लान, मेट्रो से लिंक होंगी नगर बसें
DHM NEWS DESK,
लखनऊ। रविवार को बहुप्रतीक्षित भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सीधे इकाना स्टेडियम तक नगर बसें संचालित होंगी। सिटी बस एमडी आरके त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इकाना स्टेडियम तक पहुंचने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा।
25 इलेक्ट्रिक बसें कमता तिराहे से और 25 इलेक्ट्रिक बसें कानपुर रोड से शहीद पथ के रास्ते इकाना स्टेडियम तक आवागमन करेंगी। ई बसों से आने और जाने वाले क्रिकेट प्रेमी ट्रैफिक जाम में फंसने से बच सकेंगे। बसें कमता से कानपुर रोड वाया शहीद पथ इकाना स्टेडियम होते हुए संचालित होंगी।
यह बसें रविवार की सुबह 10 बजे से क्रिकेट मैच समाप्ति तक चलेंगी, इनमें 20 बसों को इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से चलाई जाएगी। ताकि मेट्रो स्टेशन पर उतरने वाले लोग स्टेडियम तक पहुंच सके। वहीं मैच समाप्ति के बाद भी ई बसें चलेंगी।